शहडोल-उमरिया सीमा के डीडवरिया गांव में शराबी युवक घर में विवाद के बाद हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। पुलिस व अल्ट्राटेक कर्मचारियों ने एक घंटे की समझाइश के बाद उसे सुरक्षित उतारा।

पुलिस ने युवक का नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और घर में किसी बात पर झगड़ा होने के बाद गांव में स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया था। वह करीब 15 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और अल्ट्राटेक कंपनी के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर युवक को नीचे उतरवाया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर युवक चढ़ा था, वह उमरिया जिले की सीमा में आता है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की सूचना उमरिया जिले के पाली थाने को दे दी गई है। युवक को नीचे उतारने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

