Lawrence D’Souza: जब ‘साजन’ फिल्म के डायरेक्टर पर अंडरवर्ल्ड ने की फायरिंग, माधुरी से करवा लिया एक्शन सीक्वेंस
Lawrence D’Souza Exclusive Interview: 90 के दशक में ‘साजन’ और ‘पापी गुड़िया’ के अलावा कई चर्चित फिल्में बनाने वाले निर्देशक लॉरेंस डिसूजा ने हाल ही में अमर उजाला से अपने करियर को लेकर लंबी बातचीत की। संजय दत्त, माधुरी दीक्षित से जुड़े किस्से भी साझा किए। साथ ही अंडरवर्ल्ड से मिली धमकियों, गोली चलने के किस्से को भी याद किया।
लॉरेंस डिसूजा ने फिल्मी लाइन में आने से पहले गैराज में मैकेनिक का काम किया। आगे चलकर लॉरेंस ने अपनी मेहनत, लगन से सिनेमैटोग्राफर, अस्सिटेंट कैमरामैन से होते हुए डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने का सफर तय किया। 1990 में पहली फिल्म ‘न्याय अन्याय’ बनाने के बाद भी किसी करिश्मे की तरह उनके पास फिल्म ‘साजन’ आई। इस फिल्म में एक्शन हीरो की इमेज रखने वाले संजय दत्त को एक लंगड़े का रोल लॉरेंस डिसूजा ने ऑफर किया। इस बात के लिए उन्हें इंडस्ट्री से ही कई लोगों ने टोका लेकिन लॉरेंस ने चुपचाप अपना काम किया। इस फिल्म से जुड़े किस्से लॉरेंस डिसूजा ने अमर उजाला डिजिटल से की गई बातचीत में साझा किए। साथ ही अंडरवर्ल्ड से जुड़ा पुराना किस्सा भी साझा किया।
संजय से सुबह और सलमान से रात में शूटिंग करवाते थे लॉरेंस
फिल्म ‘साजन’ के सेट पर शूटिंग करना लॉरेंस के लिए एक बड़ा टास्क होता था। दरअसल, सलमान खान समय पर ना आने के लिए मशहूर थे। लॉरेंस ने फिर कैसे शूटिंग की? इस पर वह कहते हैं, ‘मैं संजय दत्त और माधुरी दीक्षित से सुबह के समय शूटिंग करवा लेता था। फिर रात के वक्त सलमान के साथ शूटिंग करता था। इस तरह हमारी फिल्म की शूटिंग समय पर हो गई।’ वह आगे कहते हैं, ‘जब इस फिल्म में संजय दत्त को एक लंगड़े व्यक्ति का रोल दिया गया तो कई लोगों ने टोका कि एक एक्शन इमेज रखने वाले हीरो ऐसा रोल क्यों? बाद में अलग कहानी की वजह से फिल्म हिट हुई।’

इंटरव्यू में लॉरेंस डिसूजा आगे कहते हैं, ‘अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित को लेकर हम फिल्म ‘आरजू’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में कर रहे थे। एक सीन था, जिसमें अक्षय कुमार और माधुरी को हेलीकॉप्टर में 60 फीट ऊपर जाना था। इस सीन के लिए माधुरी जी राजी नहीं थीं। ऐसे में मैंने अक्षय को कहा तो माधुरी से बात करते-करते हेलीकॉप्टर में चढ़ जाओ। माधुरी को कहा कि हेलीकॉप्टर पर बस पैर रखिए, बाद में हम कुछ करते हैं। फिर अचानक पायलट को उड़ाने का इशारा किया। माधुरी को पता नहीं चला की वह जमीन से काफी ऊपर आ चुकी हैं। बाद में उन्होंने नीचे देखा। जब हेलीकॉप्टर वापस आया तो माधुरी दोबारा से वह शॉट देने के लिए तैयार हो गईं।
अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, लॉरेंस पर हुई फायरिंग
लॉरेंस डिसूजा 90 के दशक के उस दौर को भी याद करते हैं, जब अंडरवर्ल्ड का खौफ था। अंडरवर्ल्ड के डर के कारण ही उन्होंने अपनी 14 लाख की गाड़ी 5 लाख में बेच दी। आगे चलकर उन पर अंडरवर्ल्ड वालों ने गोली भी चलवाई। वह कहते हैं, ‘एक फिल्म मैंने की ‘इंडियन बाबू’। इस फिल्म के प्रोड्यूसर के बेटे को लॉन्च किया था। फिल्म का बजट काफी बड़ा था। इस बात की खबर अंडरवर्ल्ड वालों को लगी। मुझे पैसों के लिए धमकी मिलने लगी। मैंने गंभीरता से नहीं लिया। फिर एक दिन मैं अपने एक ऑफिस में बैठा था, वहां पर मेरे ऊपर फायरिंग हुई। इसके बाद मेरी बीबी को भी फोन आए। लेकिन धीरे-धीरे ये मामला खत्म हो गया।’

