Sridevi Birthday: श्रीदेवी के जन्मदिन पर बोनी कपूर ने लुटाया प्यार, फोटो शेयर कर कहा- ‘तुम 62 नहीं 26 की हो’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Boney Kapoor Birthday Wishes For Sridevi: अभिनेत्री श्रीदेवी की 62वीं जन्म जयंती पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। अब उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने भी श्रीदेवी को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

Boney Kapoor Heartfelt Birthday Wishes On Sridevi Birth Anniversary Shares Some Throwback Pictures

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी की आज 62 जयंती है। श्रीदेवी 80 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। वो अपने वक्त में हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं। उनकी लीगेसी को आज भी याद किया जाता है। अब उनकी 62वीं जयंती पर उनके पति और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने उन्हें याद किया है। इस मौके पर बोनी ने श्रीदेवी की पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला बर्थडे विश किया है।

श्रीदेवी के 62वें जन्मदिन पर बोनी कपूर ने किया पोस्ट
बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए दो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए शेयर की हैं। अपनी पहली पोस्ट में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, हां, आज तुम 62 साल की नहीं हो। तुम 26 साल की हो। जन्मदिन मुबारक हो। हम आज भी तुम्हारे सभी जन्मदिनों की यादें ताजा कर रहे हैं।”

बोनी ने पुराने दिनों को किया याद
इसके बाद में बोनी कपूर ने एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की। ये तस्वीर श्रीदेवी के 1990 के जन्मदिन की पार्टी की है। इसमें श्रीदेवी उंगली उठाए कुछ बता रही हैं। जबकि बोनी कपूर तस्वीर में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में बोनी कपूर ने लिखा, “1990 में चेन्नई में उनकी बर्थडे पार्टी में मैंने उन्हें उनके 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। जबकि यह उनका 27वां जन्मदिन था। मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि उन्हें लगे कि वह और जवान हो गई हैं और यह एक तारीफ थी कि हर गुजरते दिन के साथ वह और जवान होती जा रही हैं, लेकिन उन्हें लग रहा था कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा हूं।” इसके साथ बोनी ने अपने कैप्शन में हंसने वाले कई इमोजी भी बनाए।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई