Coolie Movie Stars Fees: फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए रजनीकांत सहित अन्य सितारों को कितनी फीस मिली है? जानिए

यह हफ्ता सिनेप्रेमियों के लिए खास है। एक तरफ फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हो रही है। वहीं, इसी के साथ रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म ‘कुली’ भी सिनेमाघरों में लगेगी। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े और कन्नड़ एक्टर उपेंद्र नजर आएंगे। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी इस फिल्म में कैमियो है। जानते हैं कि मेगा बजट फिल्म के लिए किस स्टार को कितनी फीस मिली है?
रजनीकांत को मिली सबसे ज्यादा फीस‘
कुली’ (फिल्म के पोस्टर में इसका नाम ‘कूली’ लिखा जा रहा है) में रजनीकांत ने लीड रोल अदा किया है। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को करीब 350 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया है। अभिनेता रजनीकांत को फिल्म के लिए 150-200 करोड़ रुपये फीस दी गई है। इसमें वे देवा की भूमिका में नजर आएंगे, जो सोने का तस्कर है। कहा जा रहा है कि एक्टर की फीस 150 करोड़ रुपये थी, मगर प्री-बुकिंग को देखते हुए मेकर्स ने उनकी फीस बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दी है।

लोकेश कनगराज
इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। वे इस समय इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग निर्देशकों में शामिल हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें भी तगड़ी फीस मिली है। जानकारी के मुताबिक लोकेश कनगराज को 50 करोड़ रुपये फीस दी गई है। बता दें कि लोकेश को मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

आमिर खान
अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘कुली’ में कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। छोटी सी भूमिका के लिए भी उन्हें अच्छी-खासी फीस दी गई है। आमिर ने फिल्म में दहा नाम के गैंगस्टर का रोल किया है। करीब 15 मिनट के किरदार के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये फीस दी गई है।

नागार्जुन और अनिरुद्ध रविचंद्र
इस फिल्म में सुपरस्टार नागार्जुन भी नजर आएंगे। वे साइमन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें करीब 10 करोड़ रुपये फीस दी गई है। म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र को इस फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपये फीस दी गई है। ‘जेलर’ के बाद अनिरुद्ध एक बार फिर रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं।

इन सितारों को भी मिले करोड़ों
‘बाहुबली’ के कटप्पा यानी अभिनेता सत्यराज को भी अपने किरदार के लिए करीब पांच करोड़ रुपये फीस मिली है। वहीं, उपेंद्र को ‘कलीशा’ के रोल के लिए करीब चार करोड़ रुपये फीस दी गई है। श्रुति हासन प्रीति के रोल में नजर आएंगी, उन्हें भी चार करोड़ रुपये फीस दी गई है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े को ‘मोनिका’ गाने के लिए करीब एक करोड़ रुपये फीस दी गई है।

