Nagaur News: किशोरी के साथ दुष्कर्म कर जहरीला पदार्थ पिलाया, आरोपी ने खुद भी की जान देने की कोशिश, गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अपनी मां के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही किशोरी को रास्ते से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की और खुद भी जहर पी लिया।

Nagaur News: Minor Assaulted, Forced to Ingest Poison; Accused Attempts Suicide, Arrested

नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को अपनी मां के लिए खेत पर टिफिन लेकर जा रही एक किशोरी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती दो जुलाई को पीड़िता अपनी मां के लिए टिफिन लेकर खेत जा रही थी, तभी दौलतपुरा निवासी उम्मेदाराम वाल्मीकि ने रास्ते से उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे माताजी मंदिर के पीछे बने एक कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बालिका को मारने की नीयत से उसने जहरीला पदार्थ पिलाया और खुद भी पी लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने बालिका के गले में टॉवल से फंदा लगाकर उसे लटका दिया।

जब बालिका खेत पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के लोग भी खोज में जुट गए। तलाश के दौरान मंदिर के पास बने तलघर से चीखने की आवाज सुनाई दी। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने पर अंदर बालिका का गला बंधा मिला, उसकी आंखों में सूजन थी और मुंह बुरी तरह लाल हो रखा था। पास में आरोपी भी पड़ा था, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था।
थांवला थाना अधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 65(1) बीएनएस व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है। 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj