सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भले नवीन पुलिस लाइन में था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले संभल शहर का भी निरीक्षण किया। उनका हेलीकॉप्टर शहर के ऊपर तीन बार मंडराता दिखाई दिया। ऊंचाई भी काफी कम थी। इससे अनुमान है कि सीएम नेर शहर की स्थिति को देखा है। उम्मीद अब यह जाग गई है कि संभल के प्राचीन तीर्थ और कूप जल्द संवारे जाएंगे।सीएम जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्होंने मंच से भी संभल के तीर्थ और कूप पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि सरकार अपनी विरासत को संवारेगी। तीर्थ और कूप ही हमारी विरासत हैं। सीएम के हेलीकॉप्टर का संभल शहर पर घूमते दिखाई दिए जाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हुईं। लोगों का कहना है कि करीब 10 मिनट तक हेलीकॉप्टर हवा में था।
कई जिले के अफसर रहे सुरक्षा में तैनात, आरआरएफ और पीएसी भी लगाई
सीएम की सुरक्षा को चाकचौबंद किया गया था। जिले के साथ मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा के अधिकारी व फोर्स को कार्यक्रम की सुरक्षा में लगाया गया था। इसके अलावा आरआरएफ और पीएसी की कंपनी भी मुस्तैद की गई थीं। इससे सुरक्षा व्यवस्था काफी चाकचौबंद दिखाई दी। वहीं, दूसरी ओर यातायात पुलिस ने पार्किंग और डायवर्जन की व्यवस्था को काफी संभाले रखा। इसके चलते जाम की स्थिति नहीं बनी और सभी वाहन आगे बढ़ते चले गए।
भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष की हुई उपेक्षा
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की कार्यक्रम में उपेक्षा हुई। ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारों में बनी हुई है। माना जा रहा है कि राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ हुई कार्रवाई के चलते उनकी उपेक्षा हुई है। मंच पर भी वह दिखाई नहीं दिए और मंच पर लगे बैनर में भी उनका नाम नहीं लिखा गया।



