UP: सीएम योगी ने स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान, बोले – रोजगार पैदा करने व राष्ट्रहित के लिए जरूरी |

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता से स्वदेशी अपनाने की अपील की और क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया।

Yogi Adityanath Becomes Longest Serving UP CM, Surpasses Govind Ballabh  Pant's Record | India News - News18

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के काकोरी में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में देश की जनता से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं के अपनाने से देश में रोजगार पैदा होंगे और ये राष्ट्रहित के लिए जरूरी है। आजादी की लड़ाई के दौरान महात्मा गांधी ने भी स्वदेशी का आह्वान किया था।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर का चौरीचौरा कांड और लखनऊ का काकोरी कांड हमारे देश के महान क्रांतिकारियों के साहस का सबूत है। हम उनके साहस और बलिदान को नमन करते हैं।

इस मौके पर उन्होंने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA