Planet News India

Latest News in Hindi

Bigg Boss 19 से सामने आया पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम, अन्य प्रतियोगियों की नाक में करेगा दम

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की घोषणा के बाद से ही इसको लेकर चर्चा तेज हो गई। टीवी का विवादित शो बहुत जल्द 29 अगस्त से प्रसारित होने के लिए तैयार है। बीते दिनों एक प्रोमो जारी कर इसकी आने की खबर दी गई। इस बार शो की थीम राजनीति होगी। वहीं अब पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है।

Hero Image

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर पूरव झा (Purav Jha) हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो “द ट्रेटर्स” (The Traitors) में नजर आए थे। करण जौहर इस शो के होस्ट थे और ये 12 जून से ओटीटी पर प्रसारित हुआ था। उर्फी जावेद और निकिता लूथर इसके विनर रहे थे।

सलमान खान होस्ट करेंगे शो

वहीं पूरव शो में ट्रेटर्स में से एक थे, वो शो तो नहीं जीत पाए लेकिन बवाल खूब मचाया। अब कुछ खबरों के अनुसार यूट्यूबर के हाथ एक और बड़ा शो लगा है। सोशल मीडिया अकाउंट बिग बॉस तक के अनुसार,पूरव सलमान खान के शो बिग बॉस (Bigg Boss 19) का हिस्सा होंगे।

 

कब आएगा बिग बॉस 19?

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 24 अगस्त, 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार है। कुछ हफ्ते पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि इस सीजन में केवल टीवी और बॉलीवुड हस्तियां ही होंगी और यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इसका हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि ये खबरें झूठी थीं क्योंकि बिग बॉस 19 के निर्माताओं ने पूरव को शो में शामिल कर लिया है।

यें कंटेस्टेंट भी हो सकती है हिस्सा

उम्मीद है कि पूरव के आने से शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाएगा। इससे पहले कथित तौर पर अपूर्व मुखीजा, जो द ट्रैटर्स का हिस्सा थीं को भी बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि उन्होंने अभी इसकी पुष्टि नहीं किया है। हालांकि ऐसा लगता है कि फैंस को पूरव का आना कुछ खास पंसद नहीं आया एक यूजर ने ट्वीट किया, “शुरू हो गया, एक अच्छे शो में इन्फ्लुएंसर्स की भरमार।” एक और एक्स यूजर ने लिखा, ” अच्छी खबर ये है कि अपूर्वा भी आ रही है। टीआरपी धमाल मचाने वाली है।”

बीते दिनों शो का प्रोमो रिलीज किया गया था। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो के होस्ट रहेंगे। इस बार बिग बॉस की थीम राजनीति होने वाली है। टीम को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। घर में सरकार बनेगी और मंत्री चुने जाएंगे। पहली रूलिंग पार्टी होगी और दूसरी अपोजिशन।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *