Duleep Trophy: ध्रुव जुरेल को मिली सेंट्रल जोन टीम की कप्तानी, कुलदीप यादव भी खेलते नजर आएंगे घरेलू क्रिकेट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

चौथे टेस्ट में पंत को फ्रेक्चर होने के बाद जुरेल ने चौथे और पांचवें टेस्ट में विकेटकीपिंग की। सेंट्रल जोन की टीम में स्पिनर कुलदीप यादव भी हैं जो पांच टेस्ट में से एक भी नहीं खेल सके थे।

Duleep Trophy Dhruv Jurel Kuldeep Yadav named in Central Zone squad
ध्रुव जुरेल 
इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज में प्रभावित करने वाले ध्रुव जुरेल को 28 अगस्त से बेंगलुरू में शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स पर तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत को अंगुली में चोट लगने के बाद जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। चौथे टेस्ट में पंत को फ्रेक्चर होने के बाद उन्होंने चौथे और पांचवें टेस्ट में विकेटकीपिंग की। सेंट्रल जोन की टीम में स्पिनर कुलदीप यादव भी हैं जो पांच टेस्ट में से एक भी नहीं खेल सके थे।

सेंट्रल जोन की टीम: ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, आयुष पांडे, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे, मानव सुतार, दीपक चाहर, खलील अहमद, सारांश जैन।

स्टैंडबाय : महिपाल लोमरोर, यश ठाकुर, माधव कौशिक, कुलदीप सेन, युवराज चौधरी, उपेंद्र यादव।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई