चंडीगढ़ में चोरी की बड़ी वारदात:हीरों का हार, तीन लाख कैश, 100 यूएस डॉलर, महिला गई थी हिमाचल, लौटी तो उड़े होश

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में चोरी की बड़ी घटना हुई है। चोरों ने घर से हीरों से जेवर, तीन लाख कैश, 100 यूएस डॉलर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। बुजुर्ग महिला घर पर ताला लगाकर हिमाचल गई थी।

Diamond necklace Rs 3 lakh cash 100 US dollars stolen from house in Chandigarh woman had gone to Himachal
सिटी ब्यूटीफुल में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने बंद घर पर डाका डाला। घर की मालकीन बुजुर्ग महिला दो दिन के लिए हिमाचल प्रदेश गई थी। वह घर पर ताला लगाकर निकली थी, लेकिन जब लौटी तो नजारा चौंकाने वाला था। चोरी की यह घटना सेक्टर-44 में हुई है।

चंडीगढ़ के सेक्टर-44 में घर में घुसकर लाखों के गहने, तीन लाख कैश और 100 अमेरिकी डॉलर चोरी करने का मामला सामने आया है। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने 67 साल की बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-44बी में रहने वाली नीरा गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। वह घर में अकेली रहती हैं। चार अगस्त को वह भाई के पास हिमाचल प्रदेश गई थीं। 6 अगस्त को लौटीं तो देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा था। बुजुर्ग ने अपने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस को सूचना के बाद मौके पर फोरेंसिक, पीसीआर, सेक्टर-34 थाना पुलिस और सीएफएसएल टीम पहुंची। पीड़ित ने घर में सामान चेक किया तो एक हीरे का पेंडेंट, दो जोड़ी हीरे के टॉप्स, एक सॉलिटेयर हीरा, एक हीरे का ब्रेसलेट, एक सोने की चेन, 100 अमेरिकी डॉलर और लगभग 3 लाख रुपये नकदी चोरी थी। पुलिस आरोपी की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई