ऑस्ट्रेलिया की ये टीम आएगी भारत, कानपुर और लखनऊ में खेले जाएंगे मुकाबले

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

ऑस्ट्रेलिया की ए टीम जल्द ही भारत के दौरे पर आने वाली है। इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Sam Konstas- India TV Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी क्रिकेट मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। अब एक बार​ फिर दोनों टीमें आमने सामने होने वाली हैं। जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की ए भारत के दौरे पर आएगी, मुकाबले कानपुर और लखनऊ में होंगे। बड़ी और खास बात ये है कि भले ही ये ए टीम हो, लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेल चुके कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं, इसलिए इस पर नजर रहने वाली है।

सैम कोंस्टास को मिली है ऑस्ट्रेलिया ए टीम में जगह

भारत के दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैच खेले जाने हैं। इस टीम की खास बात ये है कि इसमें सैम कोंस्टास को भी शामिल किया गया है। इस सीरीज के दौरान दो बहु दिवसीय और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं और काफी चर्चित नामों में से एक हैं। जानकारी के अनुसार बहु-दिवसीय मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं एकदिवसीय मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एशेज सीरीज की तैयारी कर रहा है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल फिलहाल कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी, हालांकि उसे वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच कई खेलने हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक नजर जरूर एशेज सीरीज पर होगी। जहां नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कोशिश ये है ​कि एशेज से पहले सैम कोंस्टास के फार्म को एक बार जरूर चेक लिया जाए, ताकि टीम के ऐलान से पहले यह देख लिया जाएगा कि वे सीरीज में खेल पाएंगे कि नहीं। एशेज हालांकि अभी दूर है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी तैयारियों को कुछ इसी तरह से अंजाम देता है।

ये बड़े खिलाड़ी भी आएंगे भारत

सैम कोंस्टास अभी केवल 19 साल के हैं और ​क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनमें भविष्य का स्टार देखता है। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैच खेलकर 163 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक शामिल है। ये आंकड़े बहुत अच्छे तो नहीं कहे जा सकते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया उन्हें आगे के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है। सैम के अलावा जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली और नाथन मैकस्वीनी भी इस टीम में हैं। उधर दूसरी ओर जैक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर संघा को एक दिवसीय टीम से चुना गया है। वे भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कई इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम चार दिवसीय मैच: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम एक दिवसीय के लिए: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई