Varanasi Weather: तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश, 1.8 डिग्री गिरा पारा; जानें- अगले चार दिन तक मौसम का हाल

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Varanasi News: वाराणसी में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। ऐसे में गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं गुरुवार की सुबह से मौसम साफ है।

Varanasi weather Update Heavy rain with strong winds temperature dropped by 1.8 degrees

दो दिन से रुक रुककर हो रही हल्की से तेज बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है। बुधवार को हुई बारिश से गुरुवार की सुबह भी मौसम ठंडा रहा। बता दें कि बुधवार सुबह मौसम साफ रहा और हल्की धूप भी हुई लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओं के चलने के साथ ही बारिश भी हुई।

ग्रामीण इलाकों में तो कम लेकिन शहरी इलाकों में सुंदरपुर, बीएचयू कैंपस, लंका, सामनेघाट आदि जगहों पर शाम करीब चार बजे शुरू बारिश आधे घंटे तक होती रही। देर रात 12 बजे भी जमकर बारिश हुई। बहुत से ऐसे इलाके भी रहे जहां बारिश नहीं हो रही थी।

इधर मौसम के बदले मिजाज की वजह से पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में भी 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान जो कि 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा वह बुधवार को 32.9 डिग्री पर आ गया। उधर, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री से कम होकर 25.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह औसत से 1.2 कम रहा।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की धूप भी देखने को मिल सकती है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई