Afghanistan: एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने प्रारंभिक टीम घोषित की, एएम गजनफर की हुई वापसी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अफगानिस्तान टीम में युवा स्पिनर एएम गजनफर की वापसी हुई है जिन्होंने चोटिल होने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में मजबूत वापसी की थी। गजनफर चोट के कारण कई महीनों तक बाहर रहे, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।

Afghanistan named a 22-member preliminary squad for the 2025 Asia Cup and the tri-series AM Ghazanfar returns
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 

अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए 22 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की है। एशिया कप का आयोजन नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। अफगानिस्तान ने इसके अलावा त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का एलान किया है। त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान और यूएई की टीम हिस्सा लेगी। अंतिम 15 सदस्यीय टीम का चयन दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।

चोट के बाद की थी दमदार वापसी
अफगानिस्तान टीम में युवा स्पिनर एएम गजनफर की वापसी हुई है जिन्होंने चोटिल होने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में मजबूत वापसी की थी। गजनफर चोट के कारण कई महीनों तक बाहर रहे, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टी20 ब्लास्ट में डर्बीशायर के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में 16 विकेट लिए थे। गजनफर ने यार्कशायर के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था और अच्छी गेंदबाजी की थी।
गजनफर ने 2025 शपागीजा क्रिकेट लीग में भी बंद-ए-अमीर ड्रैगन्स का प्रतिनिधित्व किया और छह मैचों में 8.66 की इकॉनमी से छह विकेट लिए। उनकी वापसी से अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, जिसमें पहले से ही राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे गेंदबाज शामिल हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के चयन समिति के सदस्य मीर मुबरिज ने कहा, हमने त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप से पहले तैयारी शिविर के लिए प्रारंभिक टीम की घोषणा की है। इस दौरान कोचिंग स्टाफ और कप्तान उन युवा खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे जिन्हें इस टीम में जगह मिली है।

ग्रुप बी में शामिल है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग के साथ रखा गया है। वे एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत नौ सितंबर को अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ करेंगे, उसके बाद 16 सितंबर को बांग्लादेश और 18 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेंगे। टीम बेहतरीन स्पिनर और युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ अफगानिस्तान अपने पहले एशिया कप खिताब के लिए मजबूत छाप छोड़ना चाहेगा।

एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम इस प्रकार है…
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई