बाढ़ से तबाही जैसा मंजर: पूर्वांचल के 500 से ज्यादा गांव पानी से घिरे, प्रयागराज में पांच लाख की आबादी पर संकट

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

यूपी में चहुंओर बाढ़ से तबाही जैसे हालात हैं। पूर्वांचल के 500 से ज्यादा गांव पानी से घिरे हैं। प्रयागराज में पांच लाख की आबादी पर संकट मंडरा रहा है। वहीं बुंदेलखंड के कई जिलों में सैकड़ों गांव जलमग्न हैं।

More than 500 villages in Purvanchal are surrounded by water five lakh population in Prayagraj is in danger

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त है। पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के जिलों में कई गावों में पानी भरा है। यदि कहा जाए कि बाढ़ से तबाही मची है तो गलत नहीं होगा। लगभग सूखा रहने वाले बुंदेलखंड के जिलों में भी इस बार बाढ़ है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत बचाव के लिए निर्देशित किया है। साथ ही 11 मंत्रियों की टीम भी 12 जिलों में बाढ़ निगरानी के लिए डटी हुई है।

प्रयागराज और वाराणसी में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रयागराज में सोमवार को गंगा-यमुना में दो दिनों से बढ़ रहे पानी ने प्रयागराज और आसपास के इलाके में पांच लाख की आबादी के सामने गंभीर संकट पैदा कर दिया है। एक ओर जहां सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं हजारों लोगों के सामने खाने और पानी का संकट है। दोनों नदियों का जलस्तर 86 मीटर के पार है। यह खतरे के निशान 84.73 मीटर से ऊपर है।

More than 500 villages in Purvanchal are surrounded by water five lakh population in Prayagraj is in danger
सोमवार शाम थोड़ी राहत भरी सूचना आई कि यमुना का जलस्तर घटने लगा है और गंगा का स्थिर है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हेलिकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर दो राहत शिविरों को भी देखा। बारिश और बाढ़ ने हरी सब्जियों का भाव भी उफान पर ला दिया है।
More than 500 villages in Purvanchal are surrounded by water five lakh population in Prayagraj is in danger
उधर, पूर्वांचल के मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में गंगा नदी उफान पर है। भदोही को छोड़कर पांचों जिलों में गंगा खतरा बिंदु के ऊपर बह रही है। छह जिलों के 500 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं। वाराणसी में 2022 का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब गंगा का पानी ट्रॉमा सेंटर वाली सड़क पर पहुंच चुका है। काशी में 84 घाट के 3000 से अधिक मंदिर डूब चुके हैं। अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही।
More than 500 villages in Purvanchal are surrounded by water five lakh population in Prayagraj is in danger

बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

प्रयागराज में डीएम ने प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-12 तक के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में सात अगस्त तक छुट्टी घोषित की है। सोनभद्र और चंदौली में आठवीं तक मंगलवार को अवकाश रहेगा। गाजीपुर में मंगलवार व बुधवार को 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

More than 500 villages in Purvanchal are surrounded by water five lakh population in Prayagraj is in danger
वाराणसी में मंगल और बुध को 12वीं तक, मिर्जापुर में 12 तक के सभी विद्यालय सात अगस्त तक बंद रहेंगे। महोबा, हमीरपुर, जालीन, चित्रकूट, कानपुर और कानपुर देहात में आठवीं तक के स्कूल एक से दो दिन तक बंद रहेंगे।
More than 500 villages in Purvanchal are surrounded by water five lakh population in Prayagraj is in danger

विद्युत विभाग जिला कंट्रोल रूम : शर्मा स्तर पर बनाए अलग

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, भदोही, कौशांबी, चित्रकूट, जालौन, आगरा आदि जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। नगर विद्युत अधिकारियों को विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना कर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।

More than 500 villages in Purvanchal are surrounded by water five lakh population in Prayagraj is in danger
उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि कार्यस्थल से कोई अनुपस्थित मिला तो कठोर कार्रवाई होगी।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई