Mrunal Thakur: एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ दी पढ़ाई, कुछ ऐसा रहा है मृणाल का छोटे पर्दे से फिल्मों तक का सफर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Mrunal Thakur Birthday: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज 01 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। मृणाल ने अपना अभिनय सफर छोटे पर्दे से शुरू किया। अब वे बड़े पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं। जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में

Mrunal Thakur Birthday: Know About actress career famous movies tv show education and Life Story Net worth

मृणाल ठाकुर सिनेमा की दुनिया का चर्चित नाम हैं। अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर उन्होंने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। मगर, इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत और लगन रही है। शुरुआत से ही मृणाल की दिलचस्पी अभिनय की तरफ रही और कहा जाता है कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो वह मिल ही जाती है। उन्होंने अभिनय में करियर बनाने का सपना देखा और आखिर यह सपना न सिर्फ पूरा हुआ, बल्कि मृणाल ठाकुर आज चर्चित नाम है। आज 01 अगस्त को जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में

Mrunal Thakur Birthday: Know About actress career famous movies tv show education and Life Story Net worth

अभिनय के लिए छोड़ दी पढ़ाई
मृणाल ठाकुर का जन्म 01 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ से की। मृणाल ठाकुर को जब इस शो का ऑफर मिला, तब वे पढ़ाई कर रही थीं। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मृणाल ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृणाल ने एक्टिंग की शुरुआत घरवालों को बताए बिना की।  ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ के बाद मृणाल कई और टीवी सीरियल में नजर आईं। शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस शो में उन्होंने बुलबुल अरोड़ा का किरदार निभाया था।

Mrunal Thakur Birthday: Know About actress career famous movies tv show education and Life Story Net worth

फिल्म के किरदार को समझने के लिए रेड लाइट एरिया में गईं
मृणाल ठाकुर ने देह व्यापार और चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘लव सोनिया’ के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। फिल्म शूट करने से पहले मृणाल कोलकाता जाकर कुछ दिन रहीं। वे वहां सोनागाछी रेडलाइट एरिया में गई थीं और देह व्यापार के दलदल में फंसी युवतियों-महिलाओं की जिंदगी को करीब से देखा। बॉलीवुड में मृणाल को फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के अपोजिट देखा गया और यहां से उनके करियर ने नई उड़ान भरी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई