कमरों से 59 किग्रा पिसा हुआ कोयला बुरादा, बारूद, पीओपी, नमक, गंधक, ट्रे नीले कलर की बारूद, कोयला आदि मिला। विभिन्न कंपनियों के पटाखे रखने के खाली गत्ता, प्रिंटेड गत्ता, सादा गत्ता, पटाखा रखने के छोटे रेपर की 16 गड्डी, 6 टेप मशीन भी मिली।

पिसावा क्षेत्र के गांव कारह कादिलपुर में 29 जुलाई की रात पुलिस ने दबिश देकर एक अवैध पटाखा फैक्टरी पकड़ी। आरोपी को विस्फोटक व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। सुबह पुलिस द्वारा विस्फोटक पकड़े जाने की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। कोई तीन ट्रैक्टर ट्रॉली विस्फोटक सामग्री बरामद होने की बात कह रहा था तो कोई एक ट्राली विस्फोटक सामग्री नहर में बहाने की बात कह रहा था। थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने चर्चाओं को निराधार बताया है।
Author: planetnewsindia
8006478914