Accident in Meerut: स्कूल जा रही आर्मी वैन में घुसा कैंटर, मची चीख-पुकार, एक छात्रा की मौत, पांच घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मेरठ के कंकरखेड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कैंटर ने आर्मी की स्कूली वैन को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा आर्या सिरोही की मौत हो गई जबकि पांच छात्र-छात्राएं घायल हैं। सभी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Army school van hit by canter in Meerut, one student Arya Sirohi dies, 5 injured
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। छात्र-छात्राओं को स्कूल लेकर जा रही आर्मी की वैन में तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में छात्रा आर्या सिरोही की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। मृतक छात्रा किस कक्षा में पढ़ती है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। 

Army school van hit by canter in Meerut, one student Arya Sirohi dies, 5 injured

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी, तभी सामने से आए तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वैन में सवार छात्र छात्राओं में चीख-पुकार मच गई।

Army school van hit by canter in Meerut, one student Arya Sirohi dies, 5 injured
बताया गया कि कैंटर ओवरलोडेड था। तेज रफ्तार के साथ वह सीधा वैन में जा घुसा। वहीं टक्कर लगने से स्कूल वैन का कचूमर हो गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतका आर्या के परिवार में मातम का माहौल है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई