Varanasi News: झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वाराणसी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फॉरवर्ड प्लेयर तनु की हैट्रिक ने लोगों को आकर्षित कर दिया। चार गोल से वाराणसी मंडल ने मुरादाबाद को हरा दिया।

69वीं प्रादेशिक विद्यालयीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में बुधवार को वाराणसी मंडल ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी तनु यादव की हैट्रिक सहित 4 गोल से वाराणसी मंडल मुरादाबाद को 5-0 से हराया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में वाराणसी की टीम ने मेरठ मंडल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
वहीं दूसरे मुकाबले में वाराणसी मंडल ने मेरठ मंडल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में भी वाराणसी की खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का। मेरठ की टीम ने कुछ समय तक वाराणसी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाराणसी की खिलाड़ियों के लगातार हमलों के सामने वे टिक नहीं पाए।
इस मैच में वाराणसी मंडल की ओर से सृष्टि पटेल ने दोनों गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही वाराणसी मंडल ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कोच इदरीस अहमद ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि टीम पूरी तरह से एकजुट होकर खेल रही है और आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
हॉकी की खबर में जोड़
तनु यादव ने प्रतियोगिता में अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। मुरादाबाद मंडल के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गोल करने पर उन्होंने कहा कि यह जीत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अपनी टीम के लिए गोल करके बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया। हमारी मेहनत रंग लाई और हम सेमीफाइनल में पहुंचकर उत्साहित हैं। हम आगे भी इसी जोश के साथ खेलेंगे और उम्मीद है कि फाइनल में भी जीत हासिल करेंगे।
Author: planetnewsindia
8006478914