Gold Price: सोना इतिहास में पहली बार हुआ इतना महंगा, 10 ग्राम की कीमत एक लाख रुपये के पार; जानें कब होगा सस्ता

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Gold Price: सोने की कीमत ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार हो गया है। अब प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर लिया है

Gold Price Rate Today  update yellow metal rise and up Rs 1 lakh check latest price
अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में भारी उछाल से हर कोई हैरान है। 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गई हैं। सोने की बढ़ी कीमतों ने स्वर्णकारों से लेकर ग्राहकों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। शादी से सीजन में लोगों को सोने के आभूषण खरीदने से पीछे हट रहे हैं। सर्राफा दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार रहीं। वहीं, 22 कैरेट सोेने की कीमत प्रति दस ग्राम 98200 रुपये तक पहुंच गई।

अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन को विवाह के लिए बेहद शुभ मुहूर्त माना जाता है। अक्षय तृतीया पर लोग सोने-चांदी के आभूषणों की भी खरीदारी करते हैं। लेकिन अक्षय तृतीया से पहले सोने के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। सोने की कीमतों में लगातार हो रही व़ृद्धि से हर कोई भौचक्का रह गया है।

उप्र स्वर्णकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामबाबू वर्मा ने बताया कि सोने की कीमताें में उछाल और गिरावट से हर कोई हैरान है। सोने के दामों की दिशा तय करना मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ोतरी से एक्सपर्ट कुछ भी अनुमान लगाने से हिचक रहे हैं।
उप्र स्वर्णकार एसोसिएशन के महामंत्री ज्ञान गुप्ता का कहन है कि सोने की कीमत बढ़ने के बाद बाजार में सोने की खरीद में एक दम कमी आने से दुकानदार मायूस हैं। शादी के सीजन में भी ग्राहक चाहकर भी सोने के आभूषण बनवाने से कतरा रहे हैं। दाम घटने-बढ़ने से लोगों को घाटे की आशंका है।

ग्राहक गीतांजलि सक्सेना ने बताया कि रिश्तेदारी में होने वाली शादी में सोने का आभूषण देना चाहते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम बढ़ने से चाहकर भी सोने का आभूषण नहीं खरीद सकते। अब रिश्तेदारी में चांदी का आभूषण या कुछ अन्य उपहार देने का मन बनाया है।
शी यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोने की दामों में बढ़ोतरी से परेशानी हो रही है। सोने के आभूषण बनवाने हैं, लेकिन दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हर दिन सोने के दामों में वृद्धि से लग रहा है कि जल्दी सोने के दामों में कमी नहीं आएगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई