महाराष्ट्र के अमरावती में एक 10 साल की बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने करीब आधा किलो बालों की गेंद सफल सर्जरी के बाद निकाली। बच्ची को लंबे समय से उल्टी, भूख न लगना और वजन घटने की शिकायत थी। जांच में पता चला कि बच्ची को बाल खाने की आदत थी, जिससे उसके पेट में बालों का गुच्छा बन गया था।

महाराष्ट्र के अमरावती से अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां एक दस साल की बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने करीब आधा किलो बालों की गेंद (हेयरबॉल) सफल सर्जरी करके निकाली है। बच्ची लंबे समय से पेट दर्द, उल्टी, भूख न लगना और वजन घटने जैसी परेशानियों से जूझ रही थी। मामले में एक निजी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा गजभीये ने बताया कि बच्ची को 20 दिन पहले अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान पता चला कि बच्ची को बाल खाने की आदत थी। काउंसलिंग के बाद बच्ची ने खुद बताया कि वह लंबे समय से अपने बाल खा रही थी।
डॉ. गजभीये ने बताया कि मेडिकल जांच में यह साफ हो गया कि बालों का गुच्छा पेट में जमा हो चुका था और उसने एक बड़ी गेंद का रूप ले लिया था। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी का फैसला लिया। कुछ दिन पहले हुई सर्जरी में करीब आधा किलो की बालों की गेंद बच्ची के पेट से निकाली गई।
पूरी तरह सफल रही सर्जरी
डॉ ने बताया की मामले में सर्जरी पूरी तरह सफल रही। इसके बाद अब बच्ची ठीक से खाना खा पा रही है। उसे कोई और समस्या नहीं है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इसके साथ ही डॉक्टरों ने यह भी कहा कि यह स्थिति ट्राइकोफेजिया नाम की एक मानसिक स्थिति के कारण हो सकती है, जिसमें व्यक्ति बाल खाने लगता है। बच्ची को आगे मनोवैज्ञानिक सलाह और देखरेख की जरूरत होगी।
Author: planetnewsindia
8006478914