Mahesh Bhatt: महेश भट्ट ने ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए थपथपाई अनुपम खेर की पीठ, ‘सैयारा’ पर कर डाली ये टिप्पणी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Mahesh Bhatt On Saiyaara and Tanvi The Great: ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इसी के साथ ‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज हुई। महेश भट्ट ने हाल ही में दोनों फिल्मों पर बात की।

Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फिल्म ‘सैयारा’ का कब्जा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी के साथ अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने भी दस्तक दी। अनुपम खेर की फिल्म की दर्शक तारीफ तो खूब कर रहे हैं, मगर सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए उस तरह से भीड़ नहीं उमड़ रही, जैसे ‘सैयारा’ की कमाई हो रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से परे महेश भट्ट ने हाल ही में ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए अनुपम खेर की पीठ थपथपाई है।

Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara

अनुपम खेर के साहस ने किया दंग
मोहित सूरी और अनुपम खेर, दोनों के ही मार्गदर्शक महेश भट्ट रहे हैं। मोहित सूरी रिश्ते में महेश भट्ट के भांजे हैं। वहीं, अनुपम खेर ने महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ से डेब्यू किया था। अब जब अनुपम खेर और मोहित सूरी दोनों की फिल्में एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हुईं तो महेश भट्ट ने दोनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अनुपम खेर के लिए कहा कि वे उनके साहस को देखकर दंग हैं कि उन्होंने ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसी फिल्म बनाई।

Mahesh Bhatt lauded Anupam Kher for Movie Tanvi The Great also talks about Mohit Suri Movie Saiyaara

मोहित सूरी की फिल्म पर की यह टिप्पणी
महेश भट्ट ने मोहित सूरी को लेकर कहा कि वे प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें ‘सैयारा’ में कोई मौलिक आवाज नहीं दिखती। महेश भट्ट ने कहा, ‘एक और युवा फिल्मकार हैं, जो मेरे भांजे हैं, मोहित सूरी। उन्होंने ‘सैयारा’ नाम की एक फिल्म बनाई है, उन्होंने मेरे लिए ‘आशिकी 2’ (2013) बनाई थी। वे युवा हैं, प्रतिभाशाली हैं। उनका अपना स्टाइल है, और वे अपनी पहचान बना रहे हैं। महेश भट्ट ने हिमांशु मेहता शो में यह बातें कीं। महेश भट्ट ने आगे कहा कि उन्हें अभी भी हिंदी सिनेमा में मौलिकता की कमी नजर आती है।

बोले- ‘गहराई वाले निर्माता कम हैं’
महेश भट्ट ने कहा, ‘मुझे आज के दौर में कोई मौलिक आवाज नजर नहीं आती। इंस्टैंट बॉक्स ऑफिस हिट का बोझ, हर किसी पर भारी पड़ रहा है। यह लोगों को ऐसी स्टोरी और प्लॉट्स चुनने के लिए मजबूर करता है, जो भावनाओं को छुएं’। महेश भट्ट ने आगे कहा कि ‘तकनीक के इस्तेमाल ने इंसान की इंद्रियों को सुन्न कर दिया है। लोग दुनिया की हकीकत से बचना चाहते हैं। इस दौर में मुझे ज्यादा गहराई वाले निर्माता नजर नहीं आते’।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई