छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में रातभर हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर गंगानगर से पन्ना, डाल्टनगंज, पुरुलिया होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की कड़ी तक जा रही है। इस सिस्टम की वजह से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि झमाझम बारिश के लिए नया सिस्टम बनाने का इंतजार करना पड़ेगा।
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914