जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी: लिडवास में तीन आतंकी ढेर, पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं दहशतगर्द

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जम्मू-कश्मीर में सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया है।

Army launches anti-terror Operation Mahadev in Lidwas in Jammu and Kashmir pahalgam attack
श्रीनगर के हरवान इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई को ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन में जिन आतंकियों को ढेर किया गया है, उनका संबंध पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है।

इस ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। ये आतंकी लंबे समय से सक्रिय और वांछित थे। मुठभेड़ अब भी जारी है, इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षा बल पूरी सतर्कता से अभियान को अंजाम दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार,  श्रीनगर जिले के हरवन इलाके में सोमवार को एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। जंगल क्षेत्र में संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई