UP: थाने से 400 मीटर दूरी… फोन आते ही दुकान से बाहर चला जाता था जीशान; दुकानदार ने बताया चौंकाने वाला सच

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गुजरात एटीएस ने अलकायदा के चार संदिग्धों में से एक को नोएडा से पकड़ा है। अलकायदा का संदिग्ध एक महीने से मोबाइल की दुकान पर काम कर रहा था। दुकानदार ने बताया कि फोन आते ही जीशान दुकान से बाहर चला जाता था।

Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
गुजरात एटीएस ने अलकायदा के चार संदिग्धों में से एक को नोएडा के छिजारसी से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को गिरफ्तार जीशान मूलरूप मेरठ के किठौर का निवासी है। वह छिजारसी में रहता था और सेक्टर-63 में एफएनजी रोड स्थित सैनिक कम्यूनिकेशन नामक मोबाइल दुकान में एक महीने से काम कर रहा था। गिरफ्तारी के एक दिन बाद दुकान मालिक ने बताया कि जीशान के पास जब भी फोन आता था तब वह दुकान के बाहर चला जाता था। दुकानदार को जीशान के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी।

जीशान करीब एक महीने पहले मोबाइल दुकानदार असद के पास आया था। असद के ननिहाल के बगल के गांव के होने के कारण जीशान से उसकी जान पहचान थी। बुधवार को असद दुकान पर नहीं था।

Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
असद के साले जान मोहम्मद ने बताया कि जीशान दुकान पर काम करने आया था लेकिन वह हमेशा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। दुकानदार असद पूर्व परिचित होने के कारण जीशान को ज्यादा कुछ नहीं कह पा रहा था।

Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
मंगलवार को जीशान रोजना की तरह दुकान पर बैठा था। तभी गुजरात एटीएस की टीम उसे उठा कर अपने साथ ले गई।  दुकान पर किसी को कुछ समझ नहीं आया और एटीएस टीम ने कुछ नहीं बताया।

Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
बाद में स्थानीय पुलिस व मीडिया के माध्यम से दुकानदार को पता चला कि आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण जीशान को गुजरात एटीएस ले गई है। जान मोहम्मद ने बताया कि जीशान के पास जब फोन आता था तब वह दुकान के बाहर चला जाता था। हालांकि उसकी बातचीत से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है।
Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
जीशान यहां से पहले कहां और क्या काम करता था, इसकी जानकारी जान मोहम्मद के पास नहीं थी। वहीं, नोएडा पुलिस ने भी जीशान के बारे किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया है।
Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
थाने से 400 मीटर दूरी पर है दुकान 
जीशान जिस मोबाइल दुकान में काम करता था। वह कोतवाली सेक्टर-63 के नवनिर्मित बिल्डिंग से करीब 400 मीटर की दूरी पर है।  एक माह से जीशान काम कर रहा था लेकिन एलआईयू और अन्य खुफिया एजेंसियों को भनक तक नहीं थी। स्थानीय पुलिस व चौकी वालों को भी कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
थाने में आमद करा एटीएस की टीम लौटी
गुजरात एटीएस का यह ऑपरेशन नोएडा समेत देश के कई शहरों में चल रहा था। इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं थी। मंगलवार को एटीएस की टीम ने अपने स्तर से रेकी कर लोकेशन कंफर्म किया। अंतिम समय में नोएडा पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ एटीएस मोबाइल दुकान पर पहुंची और जीशान को दबोच लिया। एसटीएफ की टीम थाने पहुंची और आमद कराकर चली गई।
Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
दुकान के आसपास लगी भीड़ 
मंगलवार को जीशान के गिरफ्तार होने के बाद भी आसपास के लोगों को कुछ पता नहीं चला। बुधवार को मीडियाकर्मी दुकान पर पहुंचे तब आसपास लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि यहां से कोई संदिग्ध पकड़ा गया है। इस दौरान एफएनजी पर जाम भी लग गया। जीशान की गिरफ्तारी के बाद भी बुधवार को मोबाइल दुकान खुली थी। जान ने कहा कि उसे नहीं पता कि जीशान आतंकी गतिविधियों में शामिल था।
Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
आठ महीने से दुकान चला रहा था असद
खोड़ा कॉलोनी निवासी मोहम्मद असद करीब आठ माह से मोबाइल की दुकान चला रहा है। इससे पहले वह मेरठ में काम करता था। असद की दुकान में उसका साला जान मोहम्मद भी रहता है। जान मोहम्मद दुकान के बाहर कपड़े की छोटी दुकान लगाता है।
Zeeshan used to go out of shop as soon as he got a call Al Qaeda suspect working at mobile shop for a month
दुकान मालिक का मोबाइल ले गई एटीएस
गुजरात एटीएस की टीम जीशान के साथ दुकानदार असद का मोबाइल भी साथ ले गई है। एटीएस टीम मोबाइल की जांच कर संलिप्तता का पता लगा रही है। दुकान में लगे डीवीआर की भी जांच कर आने जाने वालों का पता लगा रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई