Bihar News : प्रेमी के सामने ही प्रेमिका ने सोन नदी में लगाई छलांग, शादी करने से कर रहा था आनाकानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Suicide Case : आज नदी में कूद कर आत्महत्या करने की दो ख़बरें सामने आई। पहली खबर  में वृद्ध दंपति अपने बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया था, लेकिन इस घटना में प्रेमिका अपने प्रेमी से झगड़ा करते-करते उफनती नदी में छलांग लगा दी।

Bihar : Girlfriend jumped into river in front of boyfriend love affair suicide case rohtas bihar sasaram bihar

आज पटना जिले के बाढ़ में  एक साथ गंगा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। इस घटना में वृद्ध की पत्नी तेज धार में बह गई। वहीँ दूसरी घटना रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन की है, जहां प्रेम संबंध में हुए विवाद के कारण एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सामने ही सोन नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई और युवती की खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है। घटना इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बराज की है।

विवाद के बाद प्रेमिका ने लगाई छलांग
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि संझौली थाना क्षेत्र की रहने वाली रिया सिंह का दरिहट निवासी नीरज शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के संबंधों के बीच कुछ खटास हो गईं थीं। विवाद सुलझाने के लिए प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने दरिहट स्थित अपने बुआ के घर आई और यहीं से दोनों एक साथ इंद्रपुरी बराज चले गए। दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक फिर किसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी। दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सामने ही सोन नदी के उफनते पानी में छलांग लगा दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल इंद्रपुरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और प्रेमी नीरज शर्मा को हिरासत में ले लिया। साथ ही घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे डेहरी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि प्रेमी युगल के संबंधों में खटास होने के कारण प्रेमिका ने सोन बराज में छलांग लगा दी है। फिलहाल युवती रिया की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है तथा एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई