Bihar: जाको राखे साइयां की कहावत हुई चरितार्थ, नदी में डूबती वृद्धा को 1 किलोमीटर दूर से जिंदा निकाला गया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bihar: घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। डूबती महिला को देखते ही गांव के कई लोग उसकी तलाश में नदी में कूद पड़े और बहाव की दिशा में खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद एक किलोमीटर दूर ओकरी के पास महिला को पानी में बहते देखा गया।

Bihar: An old woman drowning in a river was rescued alive from 1 kilometer away

जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत गाजीपुर गांव के पास फल्गु नदी में एक वृद्ध महिला के डूबने की घटना के बाद “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई” की कहावत सच साबित होती नजर आई। शौच के लिए नदी किनारे गई महिला अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। स्थानीय लोगों ने लगभग एक किलोमीटर दूर ओकरी के पास से महिला को गंभीर हालत में पानी से बाहर निकाला।

घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। डूबती महिला को देखते ही गांव के कई लोग उसकी तलाश में नदी में कूद पड़े और बहाव की दिशा में खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद एक किलोमीटर दूर ओकरी के पास महिला को पानी में बहते देखा गया। तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोदनगंज ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत नाजुक जरूर है, लेकिन वह फिलहाल जीवित है।

जख्मी वृद्ध महिला की पहचान महिमा मठ गांव निवासी 65 वर्षीय समफूलवा देवी के रूप में हुई है। उनके पुत्र कमलेश कुमार ने बताया कि उनकी मां सुबह शौच के लिए नदी की ओर गई थीं, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटीं। इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि कोई महिला नदी में गिर गई है और बहती जा रही है। फिर 8-10 लोग नदी में कूद पड़े और उसे खोजते हुए आगे बढ़े।

कमलेश ने बताया कि जब ओकरी के पास महिला को बहते देखा गया तो ग्रामीणों ने मिलकर उसे किसी तरह नदी से बाहर निकाला। स्थानीय चिकित्सा केंद्र से रेफर होने के बाद अब वह सदर अस्पताल में भर्ती हैं। ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित प्रयास से समफूलवा देवी की जान बचाई जा सकी, जिससे इलाके में राहत की सांस ली जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई