हिमालय की सैर पर पिता-पुत्र…’, सनी देओल ने बेटे राजवीर संग शेयर किया वेकेशन का वीडियो

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 सनी देओल ने आज सोशल मीडिया पर अपने बेटे राजवीर संग एक शानदार वेकेशन का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

Border 2 actor Sunny deol share video with son rajveer says A Father Son trip through the majestic Himalayas
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच आज सनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेटे रेजवीर संग एक खास वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।

सनी ने पोस्ट किया वेकेशन का वीडियो
सनी देओल ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे राजवीर के साथ एक शानदार वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो वेकेशन के दौरान का है। इस वीडियो में सनी और राजवीर की मस्ती और प्यार साफ दिखाई दिया। इस लाजवाब वीडियो के सनी ने कैप्शन में लिखा, ‘राजसी हिमालय के माध्यम से एक पिता-पुत्र यात्रा।’
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
सनी और राजवीर को एक साथ इस वेकेशन पर मस्ती करते देखकर सेलेब्स और फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं। छावा जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर विनीत कुमार सिंह ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। सनी की इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘सुपर सर, आप दोनों को प्यार करता हूं’, एक और फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत बॉन्डिंग’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया पाजी भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें’ ,एक और फैन ने लिखा, ‘शेर का बटा शेर।’
सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर रिलीज हो सकती है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई