डॉक्टर मीटिंग में हैं’, इतना सुनते ही भड़के मरीज के परिवार वाले, रिसेप्शनिस्ट को बेरहमी से पीटा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यह घटना तब घटी, जब गोपाल झा नाम का एक शख्स करीब 8-10 लोगों के साथ एक मरीज को लेकर क्लिनिक पहुंचा। वे सभी वेटिंग एरिया में बैठे हुए थे। तभी रिसेप्शन पर बैठी युवती ने उन्हें शांत और विनम्र तरीके से बताया कि डॉक्टर अभी एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के साथ मीटिंग में व्यस्त हैं।

The patients family got angry upon hearing this and beat up the receptionist brutally Video goes Viral

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यह मामला एक निजी क्लिनिक का है, जहां एक मरीज के साथ आए व्यक्ति ने क्लिनिक में काम करने वाली एक महिला रिसेप्शनिस्ट पर बेरहमी से हमला कर दिया। यह पूरी घटना क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना तब घटी, जब गोपाल झा नाम का एक शख्स करीब 8-10 लोगों के साथ एक मरीज को लेकर क्लिनिक पहुंचा। वे सभी वेटिंग एरिया में बैठे हुए थे। तभी रिसेप्शन पर बैठी युवती ने उन्हें शांत और विनम्र तरीके से बताया कि डॉक्टर अभी एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के साथ मीटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए थोड़ी देर इंतजार करना होगा।

डॉक्टर के न आने पर गुस्साए मरीज के परिवार वाले
इतनी सी बात सुनते ही गोपाल झा गुस्से से आगबबूला हो गया। वह अचानक रिसेप्शन की तरफ दौड़ा और युवती के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसने उस पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। यह देखकर वहां मौजूद लोग तुरंत दौड़ पड़े और किसी तरह उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह युवती को गंभीर रूप से घायल कर चुका था। इस हमले के बाद क्लीनिक में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग डर और गुस्से में थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया। मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

 महिला कर्मचारी को बेरहमी से पीटा
यह घटना सिर्फ एक महिला कर्मचारी पर हमला नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की सोच पर भी सवाल खड़े करती है। एक महिला जो अपना काम ईमानदारी से कर रही थी, उसे सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने मरीज के साथ आए व्यक्ति से थोड़ी देर इंतजार करने को कहा था। क्या अब इंसान में धैर्य और समझदारी खत्म हो गई है? क्या अब कोई अपना कर्तव्य निभाते हुए भी सुरक्षित नहीं है?

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूजर्स ने इस बर्बरता की निंदा करते हुए लिखा है कि ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत न करे। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है और उसकी तलाश तेजी से की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई