Sawan Shivratri: पुरा महादेव में चतुर्दशी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दस लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बागपत के पुरा महादेव मंदिर में बुधवार को झंडारोहण के बाद चतुर्दशी पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अब तक मंदिर में दस लाख से अधिक भक्त जलाभिषेक कर चुके हैं।

Over 10 Lakh Devotees Perform Jalabhishek at Pura Mahadev Temple on Chaturdashi

बागपत के बालैनी स्थित पुरा के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार सुबह को झंडारोहण के बाद चतुर्दशी का जलाभिषेक करने को कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहां सुबह से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की दो किमी लंबी लाइन लगी रही। मंदिर में बुधवार तक दस लाख से ज्यादा भक्तों ने जलाभिषेक किया।

पुरा महादेव मंदिर में चल रहे चार दिवसीय श्रावणी मेले में तीसरे दिन कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में चतुर्दशी का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की लाइन परशुराम खेड़ा तक पहुंच गई और वहां लाइन में लगने के कई घंटे बाद में जलाभिषेक का नंबर आया। इसके बाद ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए लाखों कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया।

वहां भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर में आरएएफ के साथ ही पीएसी के जवान तैनात रहे तो एसपी सूरज कुमार राय ख़ुद लगातार घूमते रहे। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि सुबह तक मंदिर में दस लाख कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई