Priyanka Chopra: ‘ऐतराज’ में दुश्मन रहीं करीना ने प्रियंका की तारीफ की, लिखा- ‘दुनिया पर राज करने के लिए बनी’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kareena Kapoor Wish To Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है। आइए जानते हैं करीना कपूर ने ऐसा क्या लिखा है जिसकी चर्चा हो रही है।

Kareena Kapoor says Priyanka Chopra was always meant for global domination on her birthday
प्रियंका चोपड़ा आज यानी 18 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर, अभिनेत्री को उनकी फिल्म ‘ऐतराज’ की को-स्टार करीना कपूर ने अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अवॉर्ड शो की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा कि प्रियंका हमेशा से ‘दुनिया पर कब्जा करने’ के लिए बनी थीं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई