UP Accident: दक्षिणी लेन पर आमने-सामने टकराए कंटेनर व आयशर ट्रक, चालक की मौत; एक की हालत गंभीर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

UP Accident News: यूपी के भदोही जिले में सड़क हादसे में एक युवक की माैत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

UP Accident news Container and Eicher truck collided head-on on southern lane in bhadohi driver died

Road Accident in Bhadohi: गोपीगंज कोतवाली के गोपपुर में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के दक्षिणी लेन पर बुधवार को कंटेनर और आयशर ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहन चालकों के साथ एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने एनएचएआई के एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां आयशर पर सवार विक्की (32) निवासी बढ़ेगाव, शामली की मौत हो गई।

शामली से आयशर चालक नवीन और विक्की निवासी निवासी बढ़ेगाव, आदर्श गांव जिला शामली से आम लादकर गया बिहार जा रहे थे। इस समय वाराणसी-प्रयागराज हाईवे उत्तरी लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जिससे दक्षिणी लेन पर ही वाहनों का दबाव बढ़ा है।

वे हाईवे के दक्षिणी लेन से ही बिहार की तरफ जा रहे थे। इस बीच, गोपपुर के पास सड़क पर कबाड़ उठा रहे बच्चों को बचाने के प्रयास उनका वाहन वाराणसी की ओर से आ रहे कंटेनर मे टकरा गया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना में कंटेनर चालक बरुआ लौगाव फतेहपुर निवासी नीरज (26) व आयशर चालक शामली निवासी विक्की (32) व नवीन (29) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल घायलों को सीएचसी सुरियावां भेजवाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल विक्की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के कारण हाईवे पर लगभग आधा घंटा के लिए आवागमन बाधित रहा। दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई