Punjab Crime: छोटे भाई के सिर पर खून सवार, बड़े भाई के परिवार पर चढ़ा दी कार, विचलित कर सकता है

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

छोटे भाई ने बड़े भाई और उसके परिवार पर कार चढ़ा दी। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी कार चालक तेज रफ्तार कार से पूरे परिवार को उड़ाता हुआ कैद हुआ है।

Younger brother ran his car over elder brother family three injured in Moga crime news see video

पंजाब के मोगा में हैरान कर देने वाली घटना हुई है। मोगा के कस्बा धर्मकोट के गांव गट्टी जट्टा में संपत्ति विवाद ने उस समय खतरनाक रूप ले लिया जब छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी डरावना और विचलित करने वाला है। छोटे भाई ने अपनी कार से बड़े भाई, उसकी पत्नी और बेटी को जान से मारने की कोशिश की है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना में गुरविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटी तीनों घायल हुए हैं। वहीं आरोपी दिलबाग सिंह कार लेकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, गांव गट्टी जट्टा निवासी सुरजीत सिंह के तीन बेटे हैं जो अलग-अलग रहते हैं। सुरजीत सिंह अपने पत्नी के साथ अपने छोटे बेटे दिलबाग सिंह के साथ रहते थे। करीब एक महीने पहले संपत्ति विवाद के चलते दिलबाग सिंह ने अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया। इसके बाद से सुरजीत सिंह अपने पत्नी के साथ बड़े बेटे गुरविंदर सिंह के पास रहने लगे। इसी बात को लेकर दिलबाग सिंह अपने बड़े भाई से रंजिश रखने लगा था।

14 जुलाई को जब गुरविंदर सिंह अपने परिवार के साथ घर के गेट पर खड़ा था, उसी दौरान दिलबाग सिंह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में वहां से गुजर रहा था। पूरे परिवार को एक साथ देखकर पहले उसने अपनी पत्नी को गाड़ी से उतारा और फिर तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए बड़े भाई गुरविंदर सिंह के परिवार पर का चढ़ा दी। इस घटना में गुरविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घायल गुरविंदर सिंह ने बताया कि दिलबाग सिंह उनका छोटा भाई है। उनके माता-पिता पहले छोटे भाई (दिलबाग सिंह) के पास रहते थे, लेकिन संपत्ति के विवाद के चलते लगभग एक महीने पहले छोटे भाई ने माता-पिता को घर से निकाल दिया। तब से माता-पिता गुरविंदर के पास रहने लगे। इसी कारण दिलबाग सिंह गुरविंदर सिंह से रंजिश रखने लगा और कई बार धमकियां भी दीं। 14 जुलाई को जब हमारा पूरा परिवार घर के गेट पर खड़ा था, तभी दिलबाग सिंह अपनी गाड़ी लेकर आया और जान-बूझकर हम पर गाड़ी चढ़ा दी। मेरी पत्नी व बेटी गाड़ी के नीचे बुरी तरह फंस गए। हमारे शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने हम सभी को अस्पताल पहुंचाया।

डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह के बयान के आधार पर उनके छोटे भाई दिलबाग सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई