Bhilwara News: ठेले से कार की टक्कर पर भड़का विवाद, कार चालक की पीट-पीटकर हत्या, छावनी में तब्दील हुआ कस्बा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जहाजपुर कस्बे में एक ठेले को कार की टक्कर लगने के बाद हुआ विवाद हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने कार चालक को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bhilwara News: Street Clash Over Cart-Car Collision Turns Deadly, Driver Lynched by Mob, Police on Alert

भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार रात एक कार की ठेले से हल्की टक्कर के बाद भीड़ ने कार सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक टोंक के छावनी कस्बे का निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद कस्बे में तनाव फैल गया, बाजार बंद हो गए और गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर देर रात तक धरना प्रदर्शन किया। हालात काबू में रखने के लिए इलाके में 10 थानों की पुलिस तैनात की गई है।

पुलिस के मुताबिक टोंक के छावनी निवासी 25 वर्षीय सीताराम कीर अपने तीन दोस्तों सिकंदर, दिलखुश और दीपक के साथ जहाजपुर में एक रिश्तेदार से मिलने आए थे। शाम करीब 7:30 बजे बस स्टैंड के पास उनकी कार एक सब्जी के ठेले से टकरा गई, जिससे ठेला पलट गया और इसे लेकर ठेले के मालिक शरीफ मोहम्मद के साथ उनका विवाद हुआ, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद के दौरान मौके पर एक पक्ष के करीब 20 लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने कार चालक सीताराम को खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। ज्यादा चोट लगने के कारण सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर फैलते ही कस्बे में आक्रोश फैल गया। बाजार बंद कर दिए गए और बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्र होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। धरना देर रात तक चलता रहा। विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए धरने में शामिल हो गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सीताराम के शव को अस्पताल भिजवाया और उसके तीन साथियों को थाने ले जाकर करीब डेढ़ घंटे तक बैठाए रखा। बाद में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया। पुलिस के इस रवैये को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।

बहरहाल पुलिस ने मृतक सीताराम की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि मुख्य आरोपी शरीफ पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अलावा 16 नामजद और 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल कस्बे में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए 10 थानों की पुलिस तैनात की गई है और हालातों पर नजर रखी जा रही है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इधर हिंदू संगठनों की ओर से शनिवार को निकाले जाने वाले पीतांबर श्याम महाराज के बेवाण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। यह बेवाण 14 सितंबर 2024 से कल्याणजी मंदिर में रखा हुआ था, जिसे आज ले जाने की घोषणा की गई थी। विश्व हिंदू परिषद के शशिकांत पत्रिया ने इस बात की पुष्टि की है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई