Dholpur News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत, स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा; मौके पर मचा हड़कंप

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Dholpur News: पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर के समय हुआ। हमें जैसे ही जानकारी मिली, तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Dholpur News: Teacher died after being hit by speeding vehicle, accident happened while returning from school

धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय शिक्षक महेश वर्मा की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

करौली जिले के चेनपुरा गांव के रहने वाले थे महेश वर्मा
जानकारी के मुताबिक, महेश वर्मा करौली जिले के चेनपुरा गांव निवासी थे और वर्तमान में धौलपुर जिले के पचगांव सेकेंडरी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। रोज की तरह शुक्रवार को भी वे विद्यालय में अपनी ड्यूटी निभाने के बाद दोपहर को बाइक से घर लौट रहे थे। लेकिन पुलिस लाइन के पास अज्ञात वाहन से हुई भिड़ंत ने उनकी जिंदगी छीन ली।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत महेश वर्मा को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद न केवल परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई बल्कि विद्यालय और गांव में भी गमगीन माहौल है।

टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर के समय हुआ। हमें जैसे ही जानकारी मिली, तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई