चंबल नदी के तेज बहाव में 6 लोग बह गए थे। इसमें से दो के शव मिल गए हैं। ये शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रोटेदा और मंडावरा की पुलिया के नजदीक मिले हैं।

कोटा जिले की चंबल नदी के तेज बहाव में 6 लोगों के बहने के बाद शुरू किए सर्चिंग अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को दो शव नदी से बरामद कर लिए हैं। जिसमें एक शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रोटेदा और मंडावरा की पुलिया के नजदीक मिल गया है। जिसकी पहचान आशु के रूप में हुई है। मृतक आशु मूल रूप से कैथून के चैनपुरा का निवासी है। वहीं दूसरा शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला है। जिसकी पहचान पांचूलाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आज मिले दोनों शव की पहचान जीजा-साले के रूप में हुई है। दिगोद थानाधिकारी पुरूषोत्तम मेहता ने बताया कि बरामद किए गए दोनों शवों को मोर्चेरी में रखवा दिया है। जिनके पास्टमार्टम की प्रक्रिया लगातार जारी है।
यहीं स्थिति बारां में भी देखने को मिली है। नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बारां में 110, अंता में 67, मांगरोल में 184 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं तेज बारिश की वजह से किशनगंज क्षेत्र में पार्वती नदी उफान पर आने से कई गांव टापू में तब्दील हो गए।
Author: planetnewsindia
8006478914