Kota News:चंबल नदी में बहे जीजा-साले के शव मिले, चार की तलाश अभी भी जारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

चंबल नदी के तेज बहाव में 6 लोग बह गए थे। इसमें से दो के शव मिल गए हैं। ये शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रोटेदा और मंडावरा की पुलिया के नजदीक मिले हैं।

Bodies of two of the six people who drowned in Chambal river were found

कोटा जिले की चंबल नदी के तेज बहाव में 6 लोगों के बहने के बाद शुरू किए सर्चिंग अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को दो शव नदी से बरामद कर लिए हैं। जिसमें एक शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रोटेदा और मंडावरा की पुलिया के नजदीक मिल गया है। जिसकी पहचान आशु के रूप में हुई है। मृतक आशु मूल रूप से कैथून के चैनपुरा का निवासी है। वहीं दूसरा शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला है। जिसकी पहचान पांचूलाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आज मिले दोनों शव की पहचान जीजा-साले के रूप में हुई है। दिगोद थानाधिकारी पुरूषोत्तम मेहता ने बताया कि बरामद किए गए दोनों शवों को मोर्चेरी में रखवा दिया है। जिनके पास्टमार्टम की प्रक्रिया लगातार जारी है।

हाड़ौती में पिछले तीन दिन से हो रही जोरदार बारिश के बाद हालात लगातार बिगड़ने लगे हैं। संभाग में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिला बारिश के पानी से बूरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालांकि मंगलवार को कोटा जिले में सूर्य देव के दर्शन हो गए। लेकिन सोमवार को आई तेज बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए थे। शहर का बालाकुंड, किशोरपुरा नाला ओवर फ्लो होने की वजह से बाजारों और घरों में 2 फीट तक पानी भर गया। यहीं हालात संभाग के दूसरे जिलों भी देखने को मिला है। बीते 24 घंटों के अंदर कोटा शहर और आसपास के इलाकों से 200 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

यहीं स्थिति बारां में भी देखने को मिली है। नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बारां में 110, अंता में 67, मांगरोल में 184 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं तेज बारिश की वजह से किशनगंज क्षेत्र में पार्वती नदी उफान पर आने से कई गांव टापू में तब्दील हो गए।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई