सोमवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों को मशहूर अदाकारा बी. सरोजा देवी के निधन की दुखद खबर सामने आई। इस उम्दा अदाकारा को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जगत के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राजकीय सम्मान से सरोजा देवी का अंतिम सरकार किए जाने की बात कही है।

बी. सरोजा देवी के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को एक ट्विट शेयर किया था, इस चर्चित अदाकारा के निधन पर दुख जताया। अब एएनआई से बातचीत में उन्होंने बी. सरोजा देवी को याद किया और राजकीय सम्मान दिए जाने की बात कही। साथ ही फिर से एक ट्विट करके सरोजा देवी को श्रद्धांजलि दी है।
Author: planetnewsindia
8006478914