B. Saroja Devi: कर्नाटक सीएम बोले- राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, सराेजा देवी के व्यक्तित्व को सराहा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सोमवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों को मशहूर अदाकारा बी. सरोजा देवी के निधन की दुखद खबर सामने आई। इस उम्दा अदाकारा को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जगत के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राजकीय सम्मान से सरोजा देवी का अंतिम सरकार किए जाने की बात कही है।

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah Pay Tribute To Legendary Actress B Saroja Devi

बी. सरोजा देवी के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को एक ट्विट शेयर किया था, इस चर्चित अदाकारा के निधन पर दुख जताया। अब एएनआई से बातचीत में उन्होंने बी. सरोजा देवी को याद किया और राजकीय सम्मान दिए जाने की बात कही। साथ ही फिर से एक ट्विट करके सरोजा देवी को श्रद्धांजलि दी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई