Deepak Tijori: वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ काम करेंगे दीपक तिजोरी? एक्टर ने बताई सच्चाई, बोले- ‘अनुपम खेर भी…’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Deepak Tijori On Sanoj Mishra: अभिनेता दीपक तिजोरी ने सनोज मिश्रा और मोनालिसा की फिल्म का हिस्सा होने के बारे में पूरी सच्चाई बताई है। जानिए क्या कुछ कहा है अभिनेता ने।

Deepak Tijori Confirms He Is Not Part Of Sanoj Mishra Monalisa Movie Even He Does Not Know Him

निर्देशक सनोज मिश्रा ने उस वक्त खूब हेडलाइंस बटोरी थीं जब उन्होंने वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर एक फिल्म बनाने का वादा किया था। हालांकि, बाद में वो विवादों में फंस गए और जेल चले गए। अब जेल से वापस आ गए हैं, लेकिन फिल्म का क्या हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सनोज की इस फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी के भी होने की खबरें सामने आई थीं। अब दीपक तिजोरी ने अमर उजाला से खास बातचीत में इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया है कि वो फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं।

हमने जब दीपक तिजोरी से सनोज मिश्रा की फिल्म को लेकर सवाल किया और उनसे पूछा कि क्या सनोज मिश्रा ने उनसे संपर्क किया है। इस पर दीपक तिजोरी ने कहा कि मैं सच में उन्हें जानता नहीं हूं, न ही मुझे याद है कि मैं उनसे कभी मिला हूं। जब किसी ने उनका नाम लिया, तो मैं थोड़ा हैरान रह गया। मुझे नहीं पता क्यों ऐसा हुआ, शायद कोई भ्रम रहा हो। अनुपम खेर साहब का नाम भी लिया गया। क्या कहें अब इस बारे में?

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई