Himachal Weather: भूस्खलन से 220 सड़कें बाधित, मानसून में अब तक 105 लोगों की गई जान, जानें माैसम पूर्वानुमान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

प्रदेश के कई भागों में झमाझम बारिश का दाैर लगातार जारी है। राज्य में आपदा के 16वें दिन बाद भी मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक 220 बाधित रहीं।

Himachal Weather: many roads blocked due to landslides, 105 people have died so far in monsoon, know the forec

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में झमाझम बारिश का दाैर लगातार जारी है।  बीते 24 घंटों के दाैरान जुब्बड़हट्टी में 56.0, काहू 39.5, बिलासपुर 30.8, स्लापड़ 30.1, कसौली 28.0, धर्मपुर 24.2, कुफरी 23.0, बग्गी 22.8, मुरारी देवी 21.8, पच्छाद 19.1, करसोग 19.0, शिमला 18.8 व जोत में 17.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

वहीं शिमला के कसुम्पटी में देवदार का एक पेड़ भवन की छत पर गिर गया। इससे भवन की छत टूट गई है। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम माैके पर पहुंची। रामनगर में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। इससे गाड़ी का सामने वाला शीशा टूट गया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई