Vidyut Jamwal Hollywood Debut: आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स की श्रेणी में अब बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल का भी नाम शामिल होने वाला है। विद्युत जल्द ही हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

अपने एक्शन के लिए जाने जाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड फिल्म में अपनी एंट्री करने जा रहे हैं। लाइव-एक्शन फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। यह एक प्रतिष्ठित वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर आधारित फिल्म है।
डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विद्युत इस हॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में धालसिम के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए विद्युत हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। असल जीवन में मार्शल आर्ट में माहिर विद्युत जामवाल के इस फिल्म में आने से अब उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। धालसिम का उनका किरदार एक चमत्कारी फायर ब्रीथिंग योगी है। जो योग और मार्शल आर्ट्स में माहिर है। इसे पहली बार 1991 में ‘स्ट्रीट फाइटर II’ में दिखाया गया था। धालसिम केवल अपने परिवार की रक्षा और समर्थन के लिए लड़ता है।
Author: planetnewsindia
8006478914