टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ समय हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही हैं। लीवर कैंसर की सर्जरी के बाद इस एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ा टेस्ट भी करवाया है। हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग पर दीपिका कक्कड़ ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की लीवर कैंसर की सर्जरी हुई। वह इस सर्जरी के बाद ठीक हो ही रही हैं, इसी बीच ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ा एक टेस्ट भी करवाया है। ऐसा दीपिका कक्कड़ ने क्यों किया, जानिए? पति शोएब ने किया पूरा सपोर्ट
हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने यूट्यूब व्लॉग चैनल पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। वह बताती हैं कि लीवर कैंसर की सर्जरी के बाद मैमोग्राफी (ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ा टेस्ट) करवाई है। इस टेस्ट के लिए जब दीपिका कक्कड़ गईं तो पति शोएब भी साथ थे। दीपिका ने कहा, ‘जनवरी में जब से ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ कर रही थी, तब से बाएं कंधे में बहुत दर्द हो रहा था। पहले तो कुछ समझ नहीं आया, बाद में डॉक्टर ने बताया कि लिंफ नोड्स के बढ़ने की वजह से यह दिक्कत है। फिर लेफ्ट ब्रेस्ट में भी यह प्रॉब्लम होने लगी। तब डॉक्टर को लगा कि यही दर्द की वजह हो सकता है। टेस्ट के बाद पता चला कि मांसपेशियों में चोट है।’
Author: planetnewsindia
8006478914