Kanpur Murder: दूध व्यापारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, चारपाई पर पड़ा था खून से लथपथ शव, जांच शुरू

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kanpur News: बिधनू थाना क्षेत्र में एक दूध व्यापारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार रात वह पशु बाड़े में सोने गया था और सोमवार सुबह उसका शव खून से सना मिला। पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं, और जांच शुरू कर दी है।

Kanpur Murder Milk trader murdered by slitting his throat with sharp weapon body lying soaked in blood on bed

कानपुर के बिधनू में रमईपुर के मजरे घाटूखेड़ा गांव में दूध व्यापारी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। रविवार रात युवक घर के सामने प्लॉट में बने पशु बाड़े में सोने गया था। सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर खून से सना शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

Kanpur Murder Milk trader murdered by slitting his throat with sharp weapon body lying soaked in blood on bed

रमईपुर के मजरे घाटूखेडा निवासी  अवनीश यादव (25) उर्फ काकुन दूध का व्यापार करता था। परिवार में मां माया और तीन भाई हैं। पिता अतर सिंह की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है। रविवार रात अवनीश घर के सामने खाली प्लॉट में बने पशु बाड़े में सोने गया था। सोमवार सुबह खून से सना अवनीश का शव चारपाई में पड़ा हुआ मिला।

Kanpur Murder Milk trader murdered by slitting his throat with sharp weapon body lying soaked in blood on bed

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
उसकी हत्या गर्दन में धारदार हथियार से कई वार कर की गई है। सूचना पर पुलिस फोर्स के पहुंचे एडीसीपी, एसीपी घाटमपुर ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठा किए। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई