Kanpur News: कल्याणपुर स्थित केशवकुंज अपार्टमेंट के बेसमेंट में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। धुएं और आग की लपटों के कारण मुख्य गेट से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, जिससे लोगों ने बगल की बिल्डिंग के दूसरे गेट से भागकर अपनी जान बचाई।

कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र केशवपुरम में रविवार रात करीब एक बजे एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग गई। धुआं उठते देख बगल में चाय की दुकान वाले ने सूचना दी। मुख्य गेट पर आग के गोले उठते देख अंदर के लोग किसी दूसरी बिल्डिंग में बने दूसरे गेट से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, तीसरे फ्लोर पर दो महिलाएं बाहर नहीं निकल पाई। उन्हें फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला
आग की लपटों और धुएं के गुबार मुख्य द्वार भी बंद हो गया। दहशत का का ऐसा मंजर की लोग किसी तरह बगल वाली बिल्डिंग में बने दूसरे गेट से जान बचाकर भागे। करीब दो बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग बुझाने में लग गई। वहीं तीसरे मंजिल पर विमला देवी कटियार (62) और मीरा कटियार (28) धुंध की वजह से सहम गई और नीचे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर घुसकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
Author: planetnewsindia
8006478914