Kanpur Fire: अपार्टमेंट में लगी आग, धुआं छाया…जान बचाकर भागे लोग, फायर ब्रिगेड ने दो महिलाओं को किया रेस्क्यू

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kanpur News: कल्याणपुर स्थित केशवकुंज अपार्टमेंट के बेसमेंट में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। धुएं और आग की लपटों के कारण मुख्य गेट से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, जिससे लोगों ने बगल की बिल्डिंग के दूसरे गेट से भागकर अपनी जान बचाई।

Kanpur Fire broke out in an apartment people ran away to save their lives fire brigade rescued two women

कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र केशवपुरम में रविवार रात करीब एक बजे एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग गई। धुआं उठते देख बगल में चाय की दुकान वाले ने सूचना दी। मुख्य गेट पर आग के गोले उठते देख अंदर के लोग किसी दूसरी बिल्डिंग में बने दूसरे गेट से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, तीसरे फ्लोर पर दो महिलाएं बाहर नहीं निकल पाई। उन्हें फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

आवास विकास केशवपुरम में केशवकुंज अपार्टमेंट चार मंजिल बना हुआ है। इसमें 14 परिवार रह रहे हैं। रविवार देर रात करीब एक बजे शॉर्ट सर्किट के चलते बेसमेंट में आग लग गई। धुआं उठता देख अपार्टमेंट के गार्ड लक्ष्मी मिश्र और बगल में चाय की दुकान वाले ने अपार्टमेंट के अंदर लोगों को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते लपटें बिल्डिंग के ऊपर तक जाने लगी। 

Kanpur Fire broke out in an apartment people ran away to save their lives fire brigade rescued two women

फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला
आग की लपटों और धुएं के गुबार मुख्य द्वार भी बंद हो गया। दहशत का का ऐसा मंजर की लोग किसी तरह बगल वाली बिल्डिंग में बने दूसरे गेट से जान बचाकर भागे। करीब दो बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग बुझाने में लग गई। वहीं तीसरे मंजिल पर विमला देवी कटियार  (62) और मीरा कटियार (28) धुंध की वजह से सहम गई और नीचे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर घुसकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई