Aligarh News: बारिश ने बिगाड़ा खेल, फाइनल समेत कई मुकाबले हुए स्थगित

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

चैलेंजर सीरीज का फाइनल मैच 7 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन मैदान में जलभराव और लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजन समिति को मुकाबले को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

Matches postponed due to rain

अलीगढ़ शहर में लगातार हो रही भारी बारिश ने खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम सहित विभिन्न खेल स्थलों पर जलभराव के कारण कई अहम मुकाबलों को स्थगित करना पड़ा। श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में खेले जाने वाला चैलेंजर सीरीज का फाइनल मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया।

चैलेंजर सीरीज का फाइनल मैच 7 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन मैदान में जलभराव और लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजन समिति को मुकाबले को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा। खिलाड़ियों और दर्शकों में इस निर्णय को लेकर निराशा देखी गई। इसी तरह, फुटबॉल, खो-खो, और वॉलीबॉल जैसे आउटडोर खेल भी प्रभावित हुए। कई विद्यालयों और स्पोर्ट्स क्लबों की प्रैक्टिस सत्र भी रद्द कर दिए गए हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि अभ्यास के रुकने से आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई