UP: पत्नी ने प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या, सीने में दागी दो गोलियां, हत्यारा पहुंचा थाने, पत्नी पकड़ी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग करीब 7-8 साल से गांव के ही एक व्यक्ति से था। गांव के लोगों ने भी इन्हें कई बार होटल आदि में पकड़ा गया था, जिस कारण से इनका विवाद भी चल रहा था। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी को तमंचा उपलब्ध कराया था। उसके प्रेमी ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी ।

Wife murdered her husband with the help of her lover

प्रेमी संग मिलकर पति की गोली मारकर हत्या करा दी। हत्यारा प्रेमी हत्या कर थाने पहुंच गया। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के बरला थाना अंतर्गत मोहल्ला कोठी की घटना सामने आई है। दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले 32 वर्षीय सुरेश को अपनी पत्नी के किसी पुरूष  के साथ संबंध का पता चला। उसने पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध किया। पत्नी को यह बुरा लगा। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के ऊपर गोलियां चलवा दीं। प्रेमी ने सुरेश की हत्या कर दी।

प्रेमी ने विरोध में सुरेश के भाई पर भी हमला किया। उसके चेहरे और शरीर पर छर्रे लगे। वह बाल-बाल बच गया। हत्या कर प्रेमी स्वयं बरला थाने पहुंच गया। पुलिस ने मामले मे हत्यारोपी और मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक सुरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना बरला क्षेत्रान्तर्गत एक पुरुष की हत्या करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शुरुआती जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग करीब 7-8 साल से गांव के ही एक व्यक्ति से था। गांव के लोगों द्वारा भी इन्हें कई बार होटल आदि में पकड़ा गया था, जिस कारण से इनका विवाद भी चल रहा था। मृतक की पत्नी द्वारा अपने प्रेमी को तमंचा उपलब्ध कराया गया। उसके प्रेमी द्वारा उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई