Ghaziabad: कार सवार कारोबारी का रास्ता रोककर दोस्त ने मारी गोली, चेहरा चीरते हुए पार हो गई बुलेट; हालत गंभीर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी में बुधवार रात कारोबारी राहुल मावी को दोस्त ने रंजिश में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश में दबिश दी।

businessman travelling in a car was shot by his friend In Ghaziabad

मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी में बुधवार रात कार सवार कारोबारी राहुल मावी का रास्ता रोककर दोस्त ने गोली मार दी। गोली राहुल का चेहरा चीरते हुए पार हो गई। गंभीर रूप से घायल राहुल को नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

नंदनगरी कॉलोनी में रहने वाले राहुल मावी जेसीबी और हाईड्रा आदि का कारोबार करते हैं। परिजनों ने बताया कि राहुल का एक दोस्त किसी बात को लेकर राहुल से रंजिश रखता है। आरोपी आए दिन राहुल का पीछा करता है। बुधवार रात करीब आठ बजे राहुल मावी कार से घर लौट रहा था। घर से मात्र बीस मीटर की दूरी पर आरोपी ने जबरन राहुल को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए गोली मार दी।

गोली राहुल के चेहरे को चीरते हुए निकल गई। आरोपी ने दोबारा फायरिंग का प्रयास किया तो घायल राहुल आरोपी के पीछे दौड़े भीड़ ने भी आरोपी का पीछा किया। कुछ दूर दौड़ने के बाद लहूलुहान राहुल अचेत होकर सड़क पर गिर गए। घटना से कॉलोनी में दहशत पैदा हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

एसीपी का कहना है कि घायल राहुल को उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई