Who is Rajshree More: मनसे नेता के बेटे राहिल शेख के खिलाफ बद्तमीजी करने का आरोप लगाने वालीं राजश्री मोरे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं राजश्री और पूरा मामला क्या है।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और नेल आर्टिस्ट राजश्री मोरे इन दिनों एक चौंकाने वाले मामले को लेकर चर्चा में हैं। मनसे के उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया है। रविवार देर रात अंधेरी इलाके में उनके साथ हुई एक सड़क दुर्घटना और धमकी वाली घटना ने राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचा दिया है।
Author: planetnewsindia
8006478914