UP: मुरादाबाद मंडल में झमाझम बरसे बादल, बत्ती गुल… सड़कें लबालब, चार दिन का यलो अलर्ट जारी;

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुरादाबाद में झमाझम बारिश होने से गर्मी से बड़ी राहत मिली। इसके साथ ही बिजली कटाैती और जलभराव की समस्या भी सामने आई। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से नगर निगम के नाला सफाई के दावों की पोल खुल गई। इसके साथ ही माैसम विभाग ने चार दिन का अलर्ट जारी किया है।

UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos

मुरादाबाद में हुई झमाझम बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली। कई जगहों पर बारिश से बत्ती गुल हो गई। वहीं सड़कें जलमग्न रही। लंबी बिजली कटौती ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। सीतापुरी, असालतपुरा, रामगंगा विहार, कबीर नगर सहित हर इलाके में लोग त्रस्त रहे। दूसरी ओर निचले इलाकों में पानी भर गया।

UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos

बिजली कटौती का सिलसिला शनिवार देर रात से ही शुरू हो गया था। इसके बाद रविवार को दोपहर में बारिश हुई तो कई जगह फाल्ट हुए। टाउनहॉल, सीतापुरी, कटघर, मंडी समिति बिजलीघर से जुड़े इलाकों की बिजली गुल हो गई। यह समस्या रात 8:30 बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने और बढ़ा दी।

UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
रामेश्वर कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, सरोवर नगर, रामगंगा विहार, नया मुरादाबाद, रेल विहार, पाकबड़ा में लोगों के घरों में अंधेरा छाया रहा। लोगों ने बिजलीघरों को फोन मिलाया तो जवाब मिला कि इतनी तेज बारिश में फाल्ट की मरम्मत कैसे करें।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
निगम की ओर से जारी किए गए कंट्रोल रूम के नंबर भी लोगों के काम न आ सके। रात 11 बजे तक शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली नहीं आई। लगातार बारिश होने से नगर निगम के नाला सफाई के दावों की भी पोल खुल गई। बुद्धि विहार, मानसरोवर, नवीन नगर जैसी कॉलोनियां तालाब बन गईं।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
जलभराव से रास्ता बंद
नेता कॉलोनी, जयंतीपुर, भोलानाथ कॉलोनी में जलभराव से रास्ता ही बंद हो गया। कुछ स्थानों पर नगर निगम ने की टीम ने पंप लगाकर जल निकासी की व्यवस्था कराई। इससे लोगों को आंशिक राहत ही मिल पाई। मुस्लिम इलाकों में मुहर्रम के ताजिये निकालने में लोगों को परेशानी हुई। कंबल का ताजिया, गलशहीद, जामा मस्जिद, ईदगाह रोड, असालतपुरा, नागफनी समेत कई इलाकों के लोग बारिश के सामने मजबूर नजर आए।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
सब्जियों के लिए बढ़ेगी परेशानी, धान को बारिश फायदेमंद
कृषि विज्ञान केंद्र ठाकुरद्वारा के प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार का कहना है कि अधिक बारिश के चलते टमाटर, बैगन, कद्दू सहित अन्य सब्जियां, उर्द और उड़द सड़ जाएंगी। किसानों को सब्जियां बचाने के लिए बारिश के पानी को खेतों से तत्काल निकालने व्यवस्था करनी होगी।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
ज्यादा देर तक पानी खेतों में टिकने पर सब्जियां प्रभावित होगी। वर्तमान समय में बारिश का पानी धान और गन्ना  की फसलों के लिए अच्छा  है। किसानों को सिंचाई की अब देर बाद जरूरत  पड़ेगी। अधिकतर किसानों ने धान की रोपाई कर दी है। अब धान को खाद और पानी की आवश्यकता  है। धान रोपने वाले किसान बारिश से काफी खुश हो गए हैं।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
चार दिन बारिश के आसार यलो अलर्ट जारी
रविवार को झमाझम बारिश के बाद यह सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। मंडल मुख्यालय समेत पांचों जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया है। रामगंगा का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने की पूरी आशंका है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को ज्यादा बारिश हो सकती है। रविवार रात तक मौसम विभाग ने बारिश का रिकॉर्ड जारी नहीं किया। विशेषज्ञों का मानना है कि 30 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
कंट्रोल रूम का नंबर 
जिला प्रशासन ने बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 9454416867 जारी किया है। इसी प्रकार टोल फ्री नंबर 1077 पर भी लोग राहत और बचाव के लिए सूचना दे सकते हैं।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
तीन स्थानों पर पंप लगाए गए
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर बुद्धि विहार, रामगंगा विहार, भोलानाथ कॉलोनी में पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए। निचले कई इलाकों में  नगर निगम की टीमें पानी निकालने के लिए सक्रिय हो गई।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
अगवानपुर में कांवड़ मार्ग पर भी जलभराव
अगवानपुर कस्बे में रविवार की रात हुई झमाझम बारिश में कांवड़ मार्ग डूब गया। घंटों तक सड़क पर जमा पानी में कई बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। सड़क में पानी भरने से नाला निर्माण पर सवाल उठने लगा है। अगवानपुर के कांवड़ मार्ग पर रविवार की रात बारिश का पानी भर गया।
UP: Heavy rains in Moradabad division, four-day yellow alert issued; see photos
इससे मोहर्रम के मेले से लौट रहीं महिला और पुरुष पानी के गिरते पड़ते निकले। लोगों का कहना था कि बीते एक साल से कांवड़ मार्ग के दोनों तरफ नालों का निर्माण हो रहा है। नाले पानी की निकासी के लिए बन रहे है। लेकिन जलभराव ने पोल खोलकर रख दी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई