Kolkata: कारगिल विजय दिवस, ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति को किया सम्मानित; दिव्यांग बच्चे भी शामिल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कोलकाता से सटे हावड़ा में एक नारी शक्ति सम्मान समारोह के साथ नेशनल फैशन शो आयोजन किया गया। इस भव्य रंगारंग समारोह में कारगिल युद्ध में बलिदान होने वाले कई सैन्य अधिकारियों और जवानों की वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

Kolkata: Nari Shakti was honored in honor of Kargil Vijay Diwas and Operation Sindoor

कारगिल विजय दिवस और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में सकमन भाग्य फाउंडेशन और मगध प्रोडक्शन की ओर से कोलकाता से सटे हावड़ा में एक नारी शक्ति सम्मान समारोह के साथ नेशनल फैशन शो आयोजित किया गया। इस भव्य रंगारंग समारोह में कारगिल युद्ध में बलिदान होने वाले कई सैन्य अधिकारियों और जवानों की वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय सेना, रेलवे सहित विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक व सकमन भाग्य फाउंडेशन के डायरेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी में फैशन शो में बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से आईं करीब 100 युवा महिला प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवाक कर अपना जलवा बिखेरा, जो आकर्षण का केंद्र रहा।

ऑटिज्म से पीड़ित दिव्यांग बच्चों ने भी फैशन शो में रैंप पर उतरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसको सभी ने सराहा। पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया। आशुतोष कुमार ने बताया कि नेशनल फैशन शो का यह पांचवां संस्करण है। कोलकाता में यह पहली बार हुआ है। इससे पहले चार बार दिल्ली में यह फैशन शो आयोजित हुआ था।

कार्यक्रम के आयोजन में कोल इंडिया लिमिटेड, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ़्ट) कोलकाता, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ), पीसी चंद्रा ग्रुप, एडिडास, एचसीजी कैंसर केयर व अन्य संस्थानों का सहयोग रहा। इन सभी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई