Zayed Khan Bday: ‘मैं हूं ना’ से लेकर ‘युवराज’ तक, इन फिल्मों में जायद खान ने निभाए यादगार किरदार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Zayed Khan Birthday Special: जायद खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। आज उनके जन्मदिन पर पांच फिल्मों में उनके किरदार के बारे में जानते हैं।

Zayed Khan Birthday Special Zayed 5 Characters in Bollywood Films
अभिनेता जायद खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ और ‘युवराज’ से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। फिल्मों में अच्छी अदाकारी करने के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला। अपने करियर में पहले उन्होंने कई फिल्मों में अच्छी अदाकारी की, इसके बाद 2015 के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली। 5 जुलाई 1980 को जन्मे जायद खान के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके पांच किरदारों के बारे में, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई