Prem Sagar Interview: आज नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ की पहली झलक सामने आई है। इसके सामने आते ही लोगों में फिल्म के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है। जानिए इस टीजर पर रामानंद के बेटे प्रेम सागर ने दी क्या प्रतिक्रिया।

जब बात रामायण की होती है, तो सबसे पहले रामानंद सागर की ‘रामायण’ ही याद आती है। वही ‘रामायण’ जिसकी हर शाम देश की गलियां सूनी हो जाती थीं। अब जब नितेश तिवारी अपनी फिल्म ‘रामायण’ लेकर आ रहे हैं, तो सबकी नजर इस पर है। फिल्म का पहला टीजर आज रिलीज हुआ।
Author: planetnewsindia
8006478914